जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारी हेतु हुई उच्च स्तरीय बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारी हेतु हुई उच्च स्तरीय बैठक

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने सभी प्राईवेट एवं सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य, सभी बस मालिकों, पेट्रॉल पम्प स्वामियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला के दिन 21 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक परामर्श दिये. उन्होंने कहा कि सभी लोग निर्भिक होकर उत्साह के साथ इसमें भाग लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुये मानव श्रृंखला के मद्देनजर इस बार परिवहन की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि इस बार मानव श्रृंखला में 120 बसों का संचालन किया जायेगा, ताकि परिवहन के मामलें में किसी तरह का परेशानी न हो. जिलाधिकारी ने लोगो को मानव श्रृंखला के समाप्ति के बाद लोगो को घर तक पहुंचने की अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि किसी तरह का परेशानी न हो.


उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सब-रूटों पर वाहन की आपूर्ति की जाय। मानव श्रृंखला से संबंधित आवश्यक तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. जिला स्तर पर सभी विभागों के सभी कर्मचारी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षक कर्मी, आशादीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएं मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।.

इसके अतिरिक्त जीविका एवं साक्षरता से जुड़े कर्मी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ महिला एवं पुरू भाग लेंगे. वर्ग 06 से लेकर इसके उपर तक के बच्चे इसमें भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, बिना दुर्घटना के सफल बनाने के क्रम में ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

बैठक में उपविकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, स्थापना उप समाहर्ता मो0 उमैर, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक सारण, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सारण, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रचार एवं प्रबंधक, शहर के पेट्रॉल पम्प स्वामि एवं सारण जिले के बस मालिक उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें