खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की डीएम ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की डीएम ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

छपरा: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.बैठक में जिलाधिकारी ने अंत्योदय अन्न योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत अपात्र लाभुकों को निर्गत राशन कार्डो को चिन्ह्ति कर उनके राशन कार्ड रद्द करने हेतु सूची अपने-अपने अनुमंडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपात्र सूची में अंकित लाभार्थियों को तीव्र गति से नोटिस निर्गत कर उनके राशन कार्ड को रद्द करेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपात्र लोगो के नाम हटाकर नये योग्य लोगो के नाम जोड़ें.

जिलाधिकारी ने खाद्यान के उठाव एवं वितरण के समीक्षा के क्रम में पाया कि दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर, मकेर, मढ़ौरा, पानापुर, मशरख एवं तरैया का उठाव एवं वितरण 90 प्रतिशत से बहुत कम है. उन्होंने इस पर क्षोभ प्रकट करते हुए समय पर अनाज के उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने यह पाया कि दिघवारा एवं दरियापुर का उठाव एवं वितरण बहुत ही कम है. उन्होंने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एम इस्लाम को दिघवारा एवं दरियापुर के गोदामों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सहायक गोदाम प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम दिघवारा एवं दरियापुर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दरियापुर और परसा के सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा अनाज का उठाव एवं वितरण में पूरी तत्परता नहीं बरती जाती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राज्य खा़द्य निगम के गोदाम से रोस्टर के अनुसार खाद्यान की आपूर्ति करायी जाय. इस कार्य में कोताही बरतने वाले संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक एवं जनवितरण विक्रेता के विरूद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव समर्पित करेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विलम्ब से खाद्यान की राशि जमा करने वाले जनवितरण विक्रेताओं को चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय.

 

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित CWJC मामलों में अविलम्ब तथ्य विवरणी माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल करना सुनिश्चित करें. उन्होंने समीक्षा के क्रम में पाया कि अनुमंडल पदाधिकारी/जिला आपूर्ति पदाधिकारी/प्रखंड
आपूर्ति पदाधिकारी/प्रभारी, आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपूर्ति निरीक्षकों के द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जो विभागीय
दिशा निर्देश का उल्लंघन है.नियमति निरीक्षण नहीं होने पर राशन/किरासन के उठाव एवं वितरण पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने
निर्देश दिया कि नियमित निरीक्षण किया जाय.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें