छपरा स्वच्छता अभियान के तहत शहर को किया जायेगा गन्दगी मुक्त

छपरा स्वच्छता अभियान के तहत शहर को किया जायेगा गन्दगी मुक्त

छपरा: शहर के नागरिकों, बुद्धजीवियों, सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओ की एक स्वतः स्फूर्त बैठक रविवार को जिला परिषद् के सभागार में छपरा स्वच्छता अभियान के अधीन की गयी. इस बैठक में नगर में पसरे कूड़ा, कर्कट और बजबाती अवरूध नालियों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. जिसके बाद जिला पदाधिकारी को इन लोगों ने ज्ञापन सौंपा.

बैठक में हुए संवाद में कई बातों पर चर्चा हुई

पुरे नगर क्षेत्र में लगभग हर चौक चौराहे, हथुआ मार्केट सहित बाज़ार के केन्द्रों के आस पास कूड़ा-करकट, प्लास्टिक  की  थैलियाँ आदि बिखरी हुई हैं

खुले विचरते सूअर, लावारिस जानवर भी गन्दगी को और ज्यादा फैला दे रहे हैं

नालियाँ, प्लास्टिक कचड़े  और अन्य ठोस अवशिष्टों से अवरूध हो गयी हैं

शहर की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण नालियों का पानी सडकों पर पसरने लगता है

म्युनिसिपल, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के अनुसार ना तो कचड़े का स्नाग्रहण, उठाव, परिवहन और शहर  के बाहर उनका निष्पादन किया जा रहा है  और ना ही  गन्दी नालियों  की सफाई कार्य सम्बंधित उत्तरदायी व्यक्तियों द्वारा किया जाता है

कूड़ा उठाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है एक स्थान से कूड़ा उठाकर शहर में ही किसी दुसरे खुले स्थान, पोकर, गड्ढे में फेंक दिया जाता है

इस तरह शहर का कूड़ा शहर में ही रह जाता है. यह प्रशानिक विफलता और संवेदनहीनता का प्रतिक है. उपस्थित नागरिकों द्वारा सर्वसम्मति से या प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की गयी कि  मानसून के आगमन होते ही शाहर के सभी स्थलों  में इक्कठे, बिखरे कूड़ा करकट के अम्बार के युद्ध स्टार पर अविलम्ब उठाकर शहर के बाहर किसी चयनित डंप  स्थल  में निष्पादित किया जाएगा.

बिना विलम्ब शहर के जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए नाले और नालियों की सफाई कर, नालियों से निकले ठोस अवशिष्टो को उठाकर शहार के बाहर निष्पादित किया जाय. हथुआ मार्केट सहित सभी प्रमुख बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले शौचालयों का निर्माण कार्य जाय.

इस दौरान मुख्य रूप से श्याम बिहारी अग्रवाल, अजय  अजनबी, प्रो. पृथ्वी राज सिंह, पारस नाथ सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, डॉ धीरज कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें