यात्री सुविधाओं के लिए तरस रहा मंत्री जी के गृह जिले का बस स्टैंड  

यात्री सुविधाओं के लिए तरस रहा मंत्री जी के गृह जिले का बस स्टैंड  

छपरा: छपरा के सरकारी बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है.बस स्टैंड में ना यात्रियों के लिए बैठने की सुविधा है और ना ही इन दिनों हो रही बारिश में कोई सर छुपाने की जगह.

यात्री आते है निगम की बसों का टिकट कटाते है. यात्री सुविधा के नाम पर लिए जा रहे टैक्स को देते है और चुप चाप अपने गंतव्य को चले जाते है.लेकिन ना ही विभाग और और ना ही सरकार इस बस स्टैंड में मूल भूत सुविधाओ के लिए कभी प्रयासरत दिखी.

बस स्टैंड में वर्षो पूर्व अपने स्थापन के दिनों में बना यात्री शेड अब जमीदोज हो चुका है.जर्जर अवस्था मे ही सही लेकिन यह शेड धूप और बारिश में यात्रियों को राहत देता था. लेकिन यात्री शेड के गिरने के साथ साथ अब यहाँ ऐसा कोई स्थान नही बचा जहाँ यात्री अपना सामान और अपना शरीर बारिश से बचा सकें.

जिले के ही परसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सूबे के परिवहन मंत्री है. बसों के परिचालन को लेकर परिवहन मंत्रालय ने छपरा को बस मुहैया कराया.

छपरा से सिवान, गोपालगंज, पटना निगम की बसे जाती है. वही टाटा और रांची के साथ साथ पूर्णिया और सिलीगुड़ी के लिए भी निजी बसों का परिचालन होता है.

हाल ही में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक बसों का परिचालन प्रारम्भ हुआ है. लेकिन इन सब के बावजूद भी यात्री सुविधाओं में कोई कार्य नही किया गया.

जिससे कि यात्री अपने यात्रा के पूर्व और बाद में कुछ देर यहां रुक सकें. दिन में तो किसी तरह यहाँ रुकना संभव है लेकिन शाम के साथ ही यहाँ रुकना अपने और अपने समानों के लिए उचित नही है.

प्रशासन, सरकार और जनप्रतिनिधि जनहित के कार्यो को दरकिनार करके ही चलते है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें