लालू ने ट्वीट की महारैली की फर्जी फोटो, Twitter यूजर्स ने फोटोशॉप का कमाल बताया

लालू ने ट्वीट की महारैली की फर्जी फोटो, Twitter यूजर्स ने फोटोशॉप का कमाल बताया

पटना: गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के आह्वान पर ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली हुई. लाखों की संख्या में न सिर्फ बिहार से बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग जुटे. पूरा लालू परिवार मंच पर रहा. इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, बाबू लाल मरांडी, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, डी राजा भी मंच पर रहे.


लालू प्रसाद यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रैली की पल-पल की जानकारी दी. लेकिन एक अपडेट लालू को भारी पड़ा. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने एक फोटो के जरिये इस रैली में भीड़ की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के ज़रिये लालू यादव ने रैली को सफल करार देते हुए कहा- ‘लालू यादव के आगे कोई चेहरा खड़ा नहीं होता. आईये और गिनती कीजिए यहां गांधी मैदान में.’

लेकिन रैली में भीड़ की तस्वीर को लेकर लालू से सवाल किये जाने लगे. यूजर्स इसे फोटोशॉप का कमाल बताने लगे. मीडिया हाउस द्वारा लिए गये आज की महारैली की फोटो लालू प्रसाद द्वारा ट्वीट की गई फोटो दोनों उलट थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें