#Budget2018: CM नीतीश कुमार ने दी केंद्र सरकार को बधाई

#Budget2018: CM नीतीश कुमार ने दी केंद्र सरकार को बधाई

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम बजट के लिये केंद्र सरकार को बधाई दी है. गुरूवार को नीतीश ने एक कार्यक्रम के बाद कहा कि ये एक अच्छा बजट है और मैं इस बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली और केंद्र सरकार को बधाई देता हूं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खादी महोत्सव के कार्यक्रम का उदघाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मैंने पूरा बजट भाषण तो नहीं सुना लेकिन जितना सुना वो काफी सही लगा. सरकार द्वारा कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये किया गया पहल काफी सही है और इसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 करोड़ परिवार यानि 50 करोड़ लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में मदद करने का सरकार का फैसला काफी बड़ा फैसला है इसके लिये मैं अरूण जेटली को बधाई देता हूं. खादी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम ने कहा कि मैं बजट भाषण को छोड़कर यहां आया हूं. मेरा खादी के प्रति छात्र जीवन से ही लगाव रहा है. पिता को देखकर खादी के प्रति बचपन से आकर्षण था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान 10वीं लोकसभा का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि नरसिम्हा राव की सरकार के कांग्रेसी मंत्री खादी नहीं पहनते थे जबकि कांग्रेस के सदस्यता की शर्त थी खादी पहनना. मैंने तब इस मामले को सदन में उठाया था. सीएम ने सरकारी अधिकारियों से भी अपील कि और कहा कि सभी सप्ताह में एक दिन जरूर खादी पहनें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें