बाबा साहब का प्रतिमा खंडित करना संविधान एवं लोकतंत्र पर हमला: शिवचंन्द्र राम

बाबा साहब का प्रतिमा खंडित करना संविधान एवं लोकतंत्र पर हमला: शिवचंन्द्र राम

Chhapra: जिले के मशरक प्रखंड के कर्णकुदरिया में बाबा साहब के प्रतिमा अनावरण के कुछ ही घंटों बाद रात में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने के विरोध करते हुए पूर्व मंत्री सह रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय अनुश्रवण समिति के सदस्य शिवचंन्द्र राम ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित करना भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र पर हमला है.

साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाबा साहब के प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों पर हर हाल में कठोर कार्रवाई करने को कहा है. बाबा साहब के प्रतिमा के खंडित करने की घटना जिला प्रशासन की विफलता है. प्रशासन के लापरवाही के कारण ही डॉ. अंबेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. अविलंब प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग किया है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, जन जाति पर अत्याचार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में साजिश के तहत अनुसूचित जाति, जन जाति के लोगों को विकास से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है. दलित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को साजिश के तहत प्रमोशन में मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर रही है.

 

भाजपा सरकार ने एससी, एसटी के विकास के बजट में भारी कटौती किया है. उन्होंने कहा कि दलितों को विकास से वंचित करने के लिए आरक्षण को समाप्त करना चाह रहे है. जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें