अपने आधार को गलत इस्तमाल से रोकें, ऐसे करें लॉक

अपने आधार को गलत इस्तमाल से रोकें, ऐसे करें लॉक

जब आपको आधार कार्ड मिलता है तो आप सरकार को फिंगरप्रिंट और रेटिनल स्कैन डेटा भी देते हैं. इसे बायोमीट्रिक डेटा कहते हैं. आपके बायोमीट्रक डेटा का इस्तेमाल आधार वैरिफिकेशन में भी किया जा सकता है. अब अपने आधार बायोमीट्रिक डेटा को डिजिटली लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. ऐसा करके आप थर्ड पार्टी द्वारा अपने आधार के गलत इस्तेमाल को रोक सकते हैं.

UIDAI आधार को लॉक और अनलॉक करने का विकल्प मुहैया करा रहा है. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास वह मोबाइल नंबर हो, जो कि आपके आधार संबंधी रिकॉर्ड में दर्ज है. सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock पर जाना होगा.

वेबसाइट के पेज पर पहुंचकर आपको आधार नंबर के कॉलम में अपनी 12 अंकों वाली आधार संख्या डालनी होगी. इसके बाद सिस्टम की तरफ से जेनरेट किया गया सिक्योरिटी कोड/कैप्चा निर्धारित कॉलम में भरनी होगी.

इतने डिटेल्स डालने के बाद आपको आधार में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा. इस OTP को निर्धारित कॉलम में डाल दें. इसके बाद अपनी तरह से बनाए गए एक यूनीक पासवर्ड से अपने आधार को लॉक कर दें.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें