Auto Expo 2016: Mahindra ने XUV Aero को किया शोकेस

Auto Expo 2016: Mahindra ने XUV Aero को किया शोकेस

नई दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दुसरे दिन Mahindra ने अपनी नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया. इस एसयूवी को Mahindra XUV Aero के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस गाड़ी के स्केच को जारी किया था. इस एसयूवी को XUV 500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार को कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. इसके लिए मशहूर डिजाइन कंपनी Pininfarnia से भी मदद ली गई है. आपको बता दें कि Mahindra ने हाल ही में इस मशहूर डिजाइन कंपनी को खरीदा है.

Mahindra XUV Aero में लगे चौड़े फ्रंट ग्रिल, LED और DRL लगे हेडलाइट इस गाड़ी को आक्रामक लुक दे रहा है. कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Mahindra XUV Aero के प्रोडक्शन मॉडल में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी की ताकत देगा. ये 4 डोर कॉन्सेप्ट कूपे कार लोगों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींच रही है. अगर इस गाड़ी को कम कीमत में उतारा जाता है तो ये अब तक की सबसे सस्ती कूपे कार होगी. लॉन्च होने के बाद Mahindra XUV Aero का बाज़ार में मुकाबला हाई-एंड कूपे सेगमेंट की गाड़ियां Mahindra-GLE Class और BMW X6 से होगा. कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्च के समय पर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें