नशाखुरानी के शिकार युवक की मौत, 7 दिन पूर्व जयपुर से आया था नही पहुंचा अपने घर

नशाखुरानी के शिकार युवक की मौत, 7 दिन पूर्व जयपुर से आया था नही पहुंचा अपने घर

अमनौर: थाना क्षेत्र के मही नदी के समीप बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पीछे गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की ख़बर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी देखते ही देखते शव को देखने के लिए सैकड़ो लोग वहां पहुंच गए.

इसी भीड़ में मृतक की चाची अपने बेटी का इलाज करने छपरा जा रही थी शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी. शव की पहचान अमनौर कल्याण के पुरैना निवासी टीमल सिंह के पुत्र मन्नू कुमार के रूप मे की गई है. घटना को लेकर परिजनों के अनुसार मृतक जयपुर में स्टील प्लान्ट में मजदूरी करता था. दो दिन पूर्व वहा से घर के लिए चला था लेकिन घर नही पहुँचा था. घर नही आने के कारण उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच उन्हें शव मिलने की सूचना मिली.

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक विगत शुक्रवार को लगभग दस बजे बस के द्वारा उतरा जो नशे के शिकार था. वह पागल की तरह हरकत कर रहा था. वह अपना नाम पुरैना बता रहा था. स्थानीय लोगों ने उसके ऊपर पानी डालकर नशा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उसका नशा नही उतरा. जिसके बाद उसका शव लोगों ने देखा.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें